हरिद्वार: पंतद्वीप मैदान क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। घटना में सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन झोपड़ियों में रखा सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया। आग लगने का प्रारंभिक कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें तेजी से फैलती गईं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक अधिकांश झोपड़ियां जल चुकी थीं।
हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि झोपड़ियां एक-दूसरे से सटी हुई थीं, जिसके कारण एक झोपड़ी में लगी आग हवा के चलते तेजी से अन्य झोपड़ियों में फैल गई। इस वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

More Stories
कश्मीर में शहीद हुए जवानों को मोरारीबापू की श्रद्धांजलि और परिवारजनों को सहायता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया विभिन्न विकास योजनाओं के लिए ₹ 11.80 करोड की धनराशि का अनुमोदन
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने ऐतिहासिक कण्वाश्रम में चक्रवर्ती सम्राट भरत की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा – सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार की महत्वपूर्ण पहल