हरिद्वार: पंतद्वीप मैदान क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। घटना में सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन झोपड़ियों में रखा सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया। आग लगने का प्रारंभिक कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें तेजी से फैलती गईं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक अधिकांश झोपड़ियां जल चुकी थीं।
हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि झोपड़ियां एक-दूसरे से सटी हुई थीं, जिसके कारण एक झोपड़ी में लगी आग हवा के चलते तेजी से अन्य झोपड़ियों में फैल गई। इस वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी