कोटद्वार । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर जनपद कोटद्वार के लालपानी स्नेह के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित महिलाओं एवं युवाओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को ग्रहण किया ।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की आम जन को लाभान्वित करने वाली योजनाओं और उन योजनाओं को धरातल पर उतारने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों से आज आमजन को लाभ मिला है।
हर घर में नल और नल पर जल, किसान सम्मान निधि, गौरा देवी कन्या धन योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत जैसे सैकड़ो योजनाओं का लाभ आज आमजन को मिल रहा है सबका साथ सबका विकास के वाक्य को चरितार्थ करते हुए उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद देते हुए कोटद्वार की जनता ने कोटद्वार जनपद के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत की कुशल नीति मृदुवाणी से प्रभावित होकर आज 45 कांग्रेसी सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता को सहर्ष स्वीकार किया, ग्रामीणों का कहना है कि जब देश सुरक्षित हाथों में है राज्य सुरक्षित हाथों में है और हमारा जनपद का प्रतिनिधित्व भी बहुत ही कुशल है तो हम क्यों इस अवसर का लाभ न उठाएं ।
आज हर व्यक्ति को हर योजना का लाभ मिल रहा है पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है सर्व समाज का भला हो रहा है तो सभी को चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें और कोटद्वार जनपद को पूरे गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में वोट प्रतिशत के मामले में अग्रणी बनाना है । सभी शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष के अनुरोध को स्वीकार करते हुए हमने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है तो भविष्य में ओर लोग भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता को ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा संजय भंडारी, विजय रावत मौजुद रहे।
More Stories
PMGSY कार्यों में लापरवाही बरतने पर मुख्य अभियंता एसएन सिंह को सिंचाई विभाग वापस भेजा, अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
उत्तराखंड के बारहनाजा मिलेट्स के उत्पादन को नए तौर- तरीकों से उत्पादित करने तथा पर्वतीय क्षेत्र को फल – पट्टी के रूप में डवलप करने की सरकार की बड़ी पहल – गणेश जोशी
जीआरपी ने रेलवे स्टेशन देहरादून पर चलाया जागरूकता अभियान, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान