गोपेश्वर (चमोली)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर पातालगंगा के समीप पहाड़ी से छिटक कर आए पत्थरों की चपेट में एक वाहन आ गया। वाहन में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे। जिसमें से पिता और पुत्री घायल हो गए जबकि महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घायलों को उपचार के लिए पीपलकोटी अस्पताल में लाया गया है।
प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जोशीमठ की ओर से आ रहा बलेनो वाहन संख्या एचआर 22टी 5713 पातालगंगा के पास पहाड़ी से छिटक रहे पत्थरों की चपेट में आ गया। उसमें एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे। वाहन में सवार पिता और पुत्री घायल हो गए जबकि महिला की मौत हो गई है। वाहन और सवार हरियाणा के बताए जा रहे है। घायलों में फतेहाबाद हरियाणा निवासी अंकित, 10 वर्षीय ख्वाहिश शामिल है। जबकि अंकित की पत्नी शिल्पा की घटना में मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर घायल पिता और पुत्री को नजदीकी चिकित्सालय पीपलकोटी भेज दिया है। जबकि मृतक महिला को वाहन से निकाल कर मोर्चरी के लिए भेज दिया गया है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन