गोपेश्वर (चमोली)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर पातालगंगा के समीप पहाड़ी से छिटक कर आए पत्थरों की चपेट में एक वाहन आ गया। वाहन में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे। जिसमें से पिता और पुत्री घायल हो गए जबकि महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घायलों को उपचार के लिए पीपलकोटी अस्पताल में लाया गया है।
प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जोशीमठ की ओर से आ रहा बलेनो वाहन संख्या एचआर 22टी 5713 पातालगंगा के पास पहाड़ी से छिटक रहे पत्थरों की चपेट में आ गया। उसमें एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे। वाहन में सवार पिता और पुत्री घायल हो गए जबकि महिला की मौत हो गई है। वाहन और सवार हरियाणा के बताए जा रहे है। घायलों में फतेहाबाद हरियाणा निवासी अंकित, 10 वर्षीय ख्वाहिश शामिल है। जबकि अंकित की पत्नी शिल्पा की घटना में मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर घायल पिता और पुत्री को नजदीकी चिकित्सालय पीपलकोटी भेज दिया है। जबकि मृतक महिला को वाहन से निकाल कर मोर्चरी के लिए भेज दिया गया है।
More Stories
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश
डीएम आशीष भटगांई ने की महिला एवं बाल कल्याण कार्यों की समीक्षा, समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश, एक अधिकारी को दी कड़ी चेतावनी
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा, गेट नम्बर 3 से ओपीडी एरिया तक होगा वाहन का संचालन