कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनजमेंट एंड साइंसेज कॉलेज की ओर से करयिर काउंसलिंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें कोटद्वार के 10 सरकारी विद्यालयों में 12वीं की शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य को बनाने के लिए विभिन्न कोर्स की जानाकरी दी गई।
इस अवसर पर कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल ने राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार, जीआईसी कुंभीचौड़, जीजीआईसी लालपानी, जीआईसी कोटड़ीडांग, जीजीआईसी घमंडपुर, जीजीआईसी कलालघाटी, जीआईसी कण्वघाटी, जीजीआईसी कोटद्वार, इंटर कालेज मोटाढांक और जीआईसी जयदेवपुर सिगड्डी में जाकर छात्र-छात्राओं को करियर काउंसलिंग के माध्यम से अपना करियर चुनने के लिए जागरुक किया। उन्होंने आईएचएमएस कॉलेज में संचालित बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (बीबीए), बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), बैचलर ऑफ साइंस इन इनफॉरमेशन टैक्नालॉजी (बीएससी-आईटी), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (बीएचएम) और सीएचएम कोर्स की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इन कोर्सों को करने के बाद छात्र-छात्राएं विभिन्न सरकारी समेत स्वदेशी व विदेशी कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। कालेज के ईडी अजयराज नेगी ने कहा कि 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को आगे रोजगार करने के लिए कोर्स की जानकारी नहीं होती है। ऐसे में वे जानकारी के आभाव में अपनी रुचि के विपरीत कोर्स चुनकर समय और पैसे की बर्बादी करते हैं। उसके बाद नौकरी के लिए भटकते रहते हैं। युवाओं को उनके भविष्य के लिए संस्थान की ओर से उन्हें करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के माध्यम से रोजगार परक कोर्स की जाकारी दी जाती है। जिससे वे सही कोर्स को चुनकर अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं।
More Stories
ज्योर्तिमठ में येलो और ग्रीन केटेगरी के आवासीय भवनों को अस्थाई मरम्मत की मिली अनुमति
एसजीआरआर पैरामेडिकल कॉलेज के फ्रेशर्स डे समारोह में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल
स्व. लाखीराम सिंह सजवाण जीआईसी डुंडा में अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित