कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनजमैंट एंड साइंसेज कॉलेज में होटल मैनेजमेंट के एक वर्षीय कोर्स सीएचएम में शिक्षा ले रहे छात्र आकाश थापा और शिवराज कुमार का राजस्थान अजमेर के प्रतिष्ठित पांच सितारा, ताज होटल ग्रुप की शाखा प्रताप महल के लिए चयन हुआ है। छात्रों के पांच सितारा होटल में नौकरी लगने पर छात्रों और कालेज प्रबंधन में खुशी का माहौल है।
मानपुर निवासी छात्र आकाश थापा के पिता प्रेम थापा प्राइवेट जॉब करते हैं और माता कल्पना थापा गृहणी है। कुंभीचौड़ सनेह निवासी छात्र शिवराज कुमार के पिता भारतेंदु प्रसाद जलनिगम में कार्यरत हैं और उनकी माता शांति देवी गृहणी है। आकाश और शिवराज ने जनवरी 2024 में कोटद्वार के आईएचएमएस कालेज में संचालित एक वर्षीय होटल मैनेजमेंट कोर्स सीएचएम में एडमिशन लिया। दोनों ने इस दौरान अपनी मेहनत और लगन से छह माह पढ़ाई की। इसके बाद कॉलेज की ओर से उनको ग्रेटर नोयडा में स्थापित फाइव स्टार डीलक्स लग्जरी होटल जेपी ग्रीन्स में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। जहां पर दोनों छात्रों ने छह माह सर्विस विभाग में प्रशिक्षण प्राप्त कर महारत हासिल की। इसके बाद ताज ग्रुप के एचआर के समक्ष साक्षात्कार के बाद दोनों का चयन प्रताप महल अजमेर राजस्थान के लिए हुआ है। दोनों छात्रों ने अपने चयन का श्रेय कालेज में मिली बेहतर शिक्षा, गुरजनों और अपने परिजनों को दिया है ।
कालेज के एमडी बीएस नेगी और ईडी अजय राज नेगी ने दो छात्रों के चयन पर खुशी जताते हुए बताया कि आईएचएमएस कालेज में छात्रों की बेहतर शिक्षा के लिए उच्च स्तीय संसाधन जुटाए गए हैं। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
More Stories
नगर निगम रुद्रपुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, कचरे के ढेर को एक सुंदर क्षेत्र में बदलने के साथ-साथ कचरे से की ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
नगर निगम हल्द्वानी को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, बैंणी सेना ने शहर को स्वच्छ बनाने में निभाई अहम भूमिका
डीएम संदीप तिवारी ने चमोली जिला प्रेस क्लब के भवन का किया लोकार्पण