उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): प्रभारी जिलाधिकारी जय किशन ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने जाने हेतु पर भारी जिला में नोडल अधिकारियों एवं निर्वाचन से संबंधित उन्होंने बताया कि जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 सम्बन्धी सम्पूर्ण व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी व निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाओं का यथासमय सुनिश्चित करने हतु दायित्व सौंपे गये है, जिनका निष्पादन पूर्ण निष्ठा से करने के साथ ही किए गए कार्यो से समय अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु विभिन्न कार्यों एवं व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने हेतु विभिन्न नोडल अधिकारी बनाए गए हैं, जो निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण लगन एवं निष्ठा से निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य में नहीं होती है इसलिए अधिकारियों को जो भी दायित्व दिए जाते हैं बिना किसी विलंब के त्रुटि रहित निर्वाचन प्रक्रिया को निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार सम्पन्न करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथो में जाकर प्रत्येक बूथ में आवश्यक न्यूनतम सुविधा जिसमें पेयजल, विद्युत व्यवस्था, रैंप, फर्नीचर व सेड की व्यवस्था आदि सुनिश्चित करा लें यदि किसी भी बूथ में कोई कमी शेष है, तो एक सप्ताह के भीतर उसे ठीक करा लें।




More Stories
देहरादून में भूकंप मॉकड्रिल : आपदा से निपटने को जिला प्रशासन परखेगा अपनी तैयारी
OpenAI ने लॉन्च किया चैटजीपीटी के लिए ChatGPT-5.1 एडवांस्ड वर्जन, इसलिए है खास
अलकायदा की गुजरात साजिश में NIA का बड़ा एक्शन: 5 राज्यों में 10 ठिकानों पर छापे