4 December 2024

उत्तराखंड में अटल उत्कृष्ट एवं पीएम श्री विद्यालयों में संवर रहा है बच्चों का भविष्य, अत्यधिक सुविधाओं के साथ स्मार्ट क्लास में कर रहे है अध्यन

देहरादून : उत्तराखंड में अटल उत्कृष्ट एवं पीएम श्री विद्यालयों में संवर रहा है बच्चों का भविष्य, अत्यधिक सुविधाओं के साथ स्मार्ट क्लास में अध्यन कर रहे है । इन विद्यालयों में अत्यधिक सुविधाओं के साथ स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था उपलब्ध हो रही है। जहां इन स्कूलों में प्री-प्राइमरी से लेकर इंटर मीडिएट तक की शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। विद्यालयों में विद्यार्थियों को नई तकनीक एवं व्यवस्था के साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकेगा।

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के कायाकल्प के लिए एक बीड़ा उठाया है। प्रदेश के विद्यालयों को आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के साथ उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का माध्यम बनाया जा रहा है जहां गरीबों के बच्चों को भी कॉन्वेंट स्कूलों के तर्ज पर सुविधाएं मिलें। स्कूलों को स्मार्ट बनाने पर केंद्र एवं उत्तराखंड सरकार फोकस कर रही है। प्रदेश में स्कूलों को स्मार्ट क्लास के रूप में कन्वर्ट किया गया है। यहां आधुनिक तकनीक की मदद से गुणवत्तापूर्ण पढा़ई कराई जा रही है।

सरकार द्वारा शिक्षा प्रणाली में आधुनिक तकनीक का समावेश करने के लिए एक व्यापक योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत, बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों को इंटरैक्टिव बोर्ड, डिस्प्ले और आधुनिक ऑडियो-विजुअल सेटअप से युक्त किया गया है। यह कदम न केवल शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाएगा बल्कि छात्रों के लिए एक बेहतर लर्निंग एक्सपीरियंस भी सुनिश्चित करेगा। स्मार्ट क्लास में छात्रों को ऑनलाइन संसाधनों तक आसानी से पहुंच मिलती है। छात्रों को पढ़ने में ज़्यादा मज़ा आता है और वे तनाव से बचे रहते। उत्तराखंड सरकार कॉन्वेंट स्कूल्स की तर्ज पर सरकारी विद्यायलों में पुस्तकालय व कंप्यूटर रूम जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही हैं। स्मार्ट क्लास शिक्षा का एक आधुनिक तरीका है जिसमें डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करके सीखने का अनुभव बेहतर किया जाता है। स्मार्ट क्लास में, छात्रों को पढ़ाने के लिए इंटरैक्टिव व्हाइटबोर्ड, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर, मल्टीमीडिया डिवाइस, और इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता हैं।

उत्तराखंड में 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालय में संवर रहा बच्चों का भविष्य

प्रदेश के बच्चों के भविष्य में आर्थिकी एवं रोजगार के बेहतर अवसरों की प्राप्ति हेतु होने वाली प्रतिस्पर्धा के लिए सुदृढ़ रूप से तैयार किये जाने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड राज्य में विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत “अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना” संचालित किये जाने का प्रावधान किया गया। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के दृष्टिगत गुणवत्ता परक शिक्षण संस्थायें स्थापित करने हेतु प्रत्येक विकास खण्ड में 02-02 अटल उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किये गये है। योजनान्तर्गत हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम के सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।

उत्तराखंड सरकार के द्वारा विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत “अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना” के संचालन की स्वीकृति देते हुए उनके संचालन / क्रियान्वयन हेतु दिशा-निदेश निर्गत किये गये। प्रदेश के 189 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अन्तर्गत आच्छादित किया गया। अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना चयनित इन 189 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों इन विद्यालयों को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अधीन किये जाने का निर्णय लिया गया। जिसके क्रम में वर्तमान में 186 विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट योजना के अन्तर्गत केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अन्तर्गत संचालित किये जा रहे है, जबकि 03 विद्यालय उत्तराखण्ड बोर्ड के अन्तर्गत ही संचालित हो रहे हैं। वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा-9, 10, 11 एवं 12 के छात्र/छात्राओं के पंजीकरण एवं बोर्ड परीक्षा शुल्क पर राज्य सरकार / विभाग द्वारा क्रमशः लगभग रूपये 4.5 करोड़ एवं लगभग रूपये 5.11 करोड़ व्यय किये गये हैं तथा इसी प्रकार वर्ष 2024-25 में छात्र संख्या के आधार पर व्यय किया जाना प्रस्तावित है।

उत्तराखण्ड राज्य में पी.एम. श्री योजना

पीएम श्री अर्थात प्रधान मंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (PRADHAN MANTRI SCHOOLS FOR RISING INDIA), भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। 5 सितम्बर, 2022 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्राविधानों को मूर्त रूप में लागू करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पी.एम. श्री विद्यालयों की स्थापना की घोषणा की गयी। इन विद्यालयों को आधुनिक बुनियादी ढांचे, नवीनतम शिक्षण उपकरण और प्रौद्योगिकी, स्किल डेवलपमेंन्ट, स्मार्ट कक्षाओं, योग शिक्षा, डिजिटल लाईब्रेरी आदि सुविधाओं से आच्छादित किया जा रहा है।

उत्तराखण्ड राज्य में पी.एम. श्री योजना का क्रियान्वयन 2022-23 से किया जा रहा है। योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 141 (28 प्राथमिक, 11 हाईस्कूल एवं 102 इण्टरमीडिएट) विद्यालयों तथा द्वितीय चरण में 84 (06 प्राथमिक एवं 78 इण्टरमीडिएट) विद्यालयों का चयन किया गया। इस प्रकार राज्य में कुल 225 पी.एम. श्री विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं। वर्तमान में समस्त विद्यालयों में योजना का क्रियान्वयन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मानदण्डों के अन्तर्गत किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु भारत सरकार द्वारा प्रथम चरण के 141 पीएम श्री विद्यालयों हेतु रूपये 55. 93 करोड़ की बजट स्वीकृति प्रदान की गई है, साथ ही द्वितीय चरण में चयनित 84 पीएम श्री विद्यालयों हेतु रूपये 68.25 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है।

भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड हेतु वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृत बजट के अन्तर्गत पीएम श्री विद्यालयों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी, आई.सी.टी. लैब एवं स्मार्ट क्लास/डिजिटल बोर्ड/डिजिटल टी.वी., ऑडियो-विजुअल सिस्टम, बैण्ड सेट, म्यूजिकल इन्स्ट्रुमेंट, गणित किट, विज्ञान किट, सामाजिक विज्ञान किट, साइंस सर्कल, गणित सर्कल आदि की स्वीकृति प्रदान की गयी है। निर्माण कार्य के अन्तर्गत अतिरिक्त कक्षा कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, आर्ट एवं क्राफ्ट कक्ष, जीव विज्ञान प्रयोगशाला, विद्युतीकरण, बालिका शौचालय, वाचनालय कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला, रेन वाटर हारवेस्टिंग, सोलर पैनल, लघु एवं वृहद मरम्मत आदि की स्वीकृति का अनुमोदन प्रदान किया है। विभिन्न नवाचारी गतिविधियों के अन्तर्गत बैगलेस डे, विद्यालय वार्षिकोत्सव, समर कैम्प, एक्सपोजर विजिट (बाहरी राज्य), जैव विविधता पार्क, टीएलएम पार्क आदि की स्वीकृति प्रस्ताव के अनुरूप ही प्रदान की गयी है। ग्रीन स्कूल के अन्तर्गत डस्टबिन, एलईडी लाइट, फील्ड विजिट, एक्सपर्ट टॉक, स्वच्छता पखवाड़ा, यूथ एण्ड ईको क्लब हेतु भी धनराशि स्वीकृत की गयी है।

उत्तराखण्ड राज्य में पी.एम. श्री योजना के अन्तर्गत अनुमोदित समस्त गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। पी.एम. श्री विद्यालयों को ग्रीन स्कूलों के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। पी.एम. श्री विद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मानदडों को पूर्ण करने हेतु एक पथ प्रदर्शक का कार्य करेंगे।

क्‍या है स्‍मार्ट क्‍लासरूम

सरकार की शिक्षा को अच्‍छा करने के लिए अटल उत्कृष्ट एवं पीएम श्री एक अच्‍छी पहल माना जा रहा है। इससे सरकारी स्‍कूलों की शिक्षा को और महत्‍व मिलेगा। यह एक ऐसा क्‍लास होगा, जिसमें आधुनिक सुविधाओं दी जाएंगी। इसमें डिजिटल बोर्ड, बड़े टेबल, ऑनलाइन क्‍लासेस और इनडोर गेम जैसी चीजें शामिल हैं। इन क्लासेस के तैयार होने से एरिया बढ़ जाएगा और सुविधाओं के बढ़ने से इस सेशन से ज्यादा छात्रों को स्कूल में दाखिला मिल पाएगा। स्मार्टक्लासरूम के अलावा यहां नई तरह की मेजें, लेटेस्ट लैब्स, बड़ी लाइब्रेरी आदि की भी सुविधाएं दी जाएगी।

स्मार्ट क्लासरूम की सुविधा और खासियत

सरकार के इन स्मार्ट क्लासरूमों में प्रोजेक्टर और डिजिटल बोर्ड जैसी सुविधांए दी जाएंगी। साथ ही ऑनलाइन क्‍लास की भी सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा इन क्‍लासरूमों में सभी अत्‍याधुनिक चीजें उपलब्‍ध कराई जाएंगी। साथ ही नई स्कूल इमारतों में डिजाइनर डेस्क, अत्याधुनिक लाइब्रेरी, मॉडर्न सुविधाओं वाले स्टाफ रूम दिया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रमों के लिए बड़े हॉल बनाए जाएंगे। इसके अलावा कई और सुविधाएं दी जाती है।

क्या कहते है अधिकारी

महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान ने बताया कि प्रदेश में संचालित अटल उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में संचालित है। इनको अभी हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में संचालित करने की योजना बना रहे हैं। प्रदेश में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का परीक्षाफल अच्चा रहा हैं । साथ ही इनमें शिक्षकों की भर्ती भी की गई हैं. राज्य सरकार के द्वारा संचालित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित अटल टिंकरिंग लैब बनायी गई हैं । जिससे यहां मौजूद उपकरण छात्रों को रिसर्च में मदद करेंगे और छात्रों में क्रिएटिविटी भी बढ़ेगी। आज के समय में विद्यार्थियों को नए-नए प्रयोगों के लिए आधुनिक लैब की बहुत आवश्यकता है। इन विद्यालयों AI पर आधारित लैब अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की गई है।

महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान ने पीएम श्री विद्यालयों के बारे में बताते हुए कहा कि पीएम श्री विद्यालय प्रधानमंत्री जी की एक महत्वकांक्षी योजना पर आधारित विद्यालय हैं । इन विद्यालयों में विद्यार्थियों को वर्चुअल क्लास व स्मार्ट क्लास से पढ़ाया जा रहा हैं । पीएम श्री विद्यालयों में विद्यार्थियों को वोकेशनल कोर्स भी कराए जा रहे है । इन विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता व अत्याधुनिक शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा हैं । पीएम श्री विद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का अनुपालन कराया जा रहा हैं ।

You may have missed