पौड़ी : आगामी 19 दिसंबर 2024 को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के सतपुली में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में कानून-सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जबकि कार्यक्रम स्थल पर टेंट-बैरिकेडिंग सहित अन्य तमाम तैयारियों को समय पर पूरा करने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत सभी तैयारियां समय पर पूरी करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं होगी। बैठक में पुलिस, राजस्व, लोक निर्माण विभाग, विकास विभाग, शहरी विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
आरकेडिया में बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवं मेयर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल रहे मौजूद
गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी की निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश मास्टरजी के पक्ष में धर्म धाद ने भाजपा – कांग्रेस के माथे पर डाली चिंता की लकीरें
जिला चिकित्सालय पौड़ी की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद – स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत