कोटद्वार । उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विकास परियोजना दुगड्डा के ब्लॉक सभागार में बाल विकास विभाग की ओर से किशोरी बालिकाओं को किशोरी किट का वितरण किया गया तथा किशोरी बालिकाओं को निजी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी दी गई । कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख दुगड्डा रूचि कैंतुरा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी दुगड्डा विद्यादत्त रतूड़ी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में बोलते हुए खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किशोरी बालिकाओं से अपनी स्कूली शिक्षा अवश्य पूर्ण करने एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु अपील की गई। ब्लॉक प्रमुख द्वारा किशोरी बालिकाओं को पोषण एवं शिक्षा पर जानकारी देते हुए उनसे विभागीय योजनाओं जैसे कि नन्दा गौरा योजना का शत प्रतिशत लाभ उठाने हेतु जागरूक रहने की अपील की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन ग्राम विकास अधिकारी धर्मेन्द्र चौहान द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम को संपन्न बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर सुनीता देवी व लक्ष्मी देवी द्वारा करवाया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी