गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ धाम में स्थित माणा पुष्कर कुंभ मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में योगदान देने वाले हिमवीरों को चमोली पुलिस ने सम्मानित किया।
चमोली पुलिस के तत्वाधान में आईटीबीपी की प्रथम बटालियन के जवानों को पुष्कर कुंभ में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने पर हिमवीरों को सम्मानित किया गया। पुष्कर कुंभ मेले में बड़ी संख्या में दक्षिण भारतीय तीर्थ यात्री आए थे। इस आयोजन को सुरक्षित ढंग से संचालित करने में अन्य सुरक्षा एजेंसियों का भी बेहतर समन्वय रहा। आईटीबीपी के जवानों ने इस दौरान चमोली पुलिस के साथ कंधा से कंधा मिलाकर सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।
चमोली पुलिस के अधिकारियों ने इस अवसर पर आईटीबीपी जवानों की ओर से प्रतिकूल परिस्थितियों में भी किए गए कर्तव्यनिष्ठापूर्ण और अनुशासित कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के सहयोग के बिना इस तरह के बड़े आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराना चुनौतीपूर्ण होता। इस दौरान सम्मान समारोह में पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट व अखिलेश सिंह, बदरीनाथ थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी, आईटीबीपी एसी बनीराम व उप निरीक्षक चंदन भंडारी समेत जवान मौजूद रहे।
More Stories
लापता चरवाहा सुनील मिला मृत
निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करायें चुनाव – डीएम स्वाति एस. भदौरिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए सारकोट की तर्ज पर प्रत्येक जिले में दो-दो आदर्श गांव बनाने के निर्देश, चारधाम यात्रा मार्गों पर कानून-व्यवस्था का सख्ती से अनुपालन कराने की दी हिदायत