उत्तरकाशी : जिले की हर्षिल घाटी से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। दिनांक 5 जुलाई को डेल्टा संचार प्रणाली के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि भटवाड़ी तहसील क्षेत्रान्तर्गत क्यारकोटी के पास जालेन्दरी गाड़ में दो बकरी पालक बह गए हैं। ये हादसा हर्षिल से लगभग 14-15 किलोमीटर दूर स्थित दुर्गम पैदल मार्ग पर हुआ, जहां हिमाचल, टिहरी, झाला और बगोरी क्षेत्र के सयुक्त बकरी पालक अपने जानवरों को चराने ले गए थे।
जैसे ही यह सूचना मिली, जिला आपदा प्रबंधन (DEOC) द्वारा संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर तत्काल खोज-बचाव के लिए संयुक्त राहत दल रवाना किया गया। यह टीम आज 6 जुलाई की सुबह 6:30 बजे हर्षिल थाना से क्यारकोटी की ओर कूच कर चुकी है। राहत कार्य को सुगम बनाने के लिए 2 खच्चर और 2 पोर्टर भी टीम के साथ भेजे गए हैं। हादसे के कारणों और बहने वाले बकरी पालकों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रशासन द्वारा लगातार राहत कार्यों पर नजर रखी जा रही है। क्षेत्र की दुर्गमता और मौसम की चुनौतियों के बावजूद राहत दल मौके तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है।
More Stories
श्री दरबार साहिब की जमीन पर अवैध कब्जा रोकने को कोर्ट की निषेधाज्ञा
हरेला पर्व पर एसजीआरआर विश्वविद्यालय में चला विशेष पौधारोपण अभियान, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून में मस्तिष्क की बीमारी का अत्याधुनिक इलाज मिडिल मेनिंजियल आर्टरी एम्बोलाइजेशन MMAE