पौड़ी : जनपद में बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। पौड़ी बाल सुधार गृह में आज सुबह एक किशोर ने सुसाइड कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशसान और पुलिस मौके पर पहुंची है। जिसके बाद से जांच चल रही है। फिलहाल, पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से पंचनामे की कार्यवाही कर रहा है। किशोर पॉक्सो एक्ट के मुकदमे के कारण सुधार गृह भेजा गया था। किशोर के खिलाफ 25 जून को कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा दर्ज हुआ था। अगस्त 2021 में भी किशोर के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज है। बताया जा रहा है 17 साल का किशोर पिछली 29 जून से बाल सुधार गृह पौड़ी में था। उसके खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत था। आज सुबह किशोर ने बाथरूम में आत्महत्या कर ली।
More Stories
देहरादून हाफ मैराथन 2024 में 1200 धावकों ने लिया भाग, सतपाल ने किया प्रथम स्थान प्राप्त, “रन फॉर साइबर सिक्योरिटी” रही इस वर्ष की थीम
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर में एमएससी माइक्रोबायोलॉजी द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर स्वागत पार्टी का हुआ आयोजन
डीएम सविन बंसल की सक्रियता के चलते ब्लड बैंक के लिए प्रक्रिया गतिमान, आगणन करवाए गए तैयार, अगले सप्ताह शासन को प्रेषित करने की तैयारी