देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह और उनके 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से भेंट की। इस अवसर पर भारत-नेपाल के मित्रतापूर्ण संबंधों को और सशक्त करने के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।
बैठक में दोनों पक्षों ने सीमावर्ती जिलों में विकास कार्यों में समन्वय, सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों के विस्तार, पर्यटन संवर्द्धन और आपदा प्रबंधन जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड और नेपाल की सामाजिक व सांस्कृतिक विरासत एक जैसी है और दोनों के बीच ऐतिहासिक संबंध सदियों पुराने हैं। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
More Stories
देहरादून डीएम सविन बंसल को “लोकरत्न हिमालय सम्मान” से किया गया सम्मानित, असाधारण कार्यों और उत्कृष्ट कार्यशैली का मिला प्रतिफल
खूंखार रॉटविलर कुत्तों के हमले में घायल महिला का श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में इलाज जारी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पहुंचकर जाना हाल
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश