गोपेश्वर (चमोली)। लोकसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चमोली जिले में गठित निर्वाचन व्यय निगरानी दल सक्रियता से जुट गए है। जिले की सभी प्रवेश सीमाओं पर वाहनों की चेकिंग के साथ सीसीटीवी से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उम्मीदवारों के खर्चे पर निगरानी रखने के लिए जनपद में 11 एसएसटी, 10 वीएसटी, तीन वीवीटी, 10 एफएसटी और तीन एकाउटिंग टीमें तैनात की है। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति की ओर से प्रिंट एवं सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों के प्रचार प्रसार, विज्ञापन और पेड न्यूज निरंतर निगरानी की जा रही है। भारत चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों को नामांकन की तारीख से नतीजों की घोषणा तक व्यय सीमा 95 लाख निर्धारित की है। साथ ही उम्मीदवार को अपने चुनाव खर्च का पूरा हिसाब भी आयोग को देना होगा। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी टीमों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
More Stories
देहरादून डीएम सविन बंसल को “लोकरत्न हिमालय सम्मान” से किया गया सम्मानित, असाधारण कार्यों और उत्कृष्ट कार्यशैली का मिला प्रतिफल
खूंखार रॉटविलर कुत्तों के हमले में घायल महिला का श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में इलाज जारी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पहुंचकर जाना हाल
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश