कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत जन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से जवाब मांगा है । विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तर भारत में गर्मी के बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए कोटद्वार में हो रही जल आपूर्ति की समस्या के निवारण के लिए कोटद्वार जल संस्थान को पत्र लिखकर जवाब मांगा है। उन्होंने बताया कि आजकल कोटद्वार में विभिन्न वार्डों में नलकूप, पाइप लाइन की दिक्कतों के कारण लोगों को पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है ।विधानसभा अध्यक्ष ने बताया गर्मी के बढ़ते तापमान के कारण लोगों को काफी समस्याएं हो रही है आने वाले कल में पानी की दिक्कत ना हो इसके निवारण हेतु विधानसभा अध्यक्ष ने जल संस्थान कोटद्वार को शीघ्र ही कुशलतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कोटद्वार के मोटाढांग क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ जिसके निवारण हेतु तत्काल प्रभाव से जवाब मांगा गया । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम कोटद्वार में पानी की समस्याओं के निवारण हेतु हर संभव प्रयास करते रहेंगे ताकि लोगों को पेयजल की समस्या ना हो ।
More Stories
PMGSY कार्यों में लापरवाही बरतने पर मुख्य अभियंता एसएन सिंह को सिंचाई विभाग वापस भेजा, अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
उत्तराखंड के बारहनाजा मिलेट्स के उत्पादन को नए तौर- तरीकों से उत्पादित करने तथा पर्वतीय क्षेत्र को फल – पट्टी के रूप में डवलप करने की सरकार की बड़ी पहल – गणेश जोशी
जीआरपी ने रेलवे स्टेशन देहरादून पर चलाया जागरूकता अभियान, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान