गुजरात : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस त्रासदी पर चिंता व्यक्त करते हुए हादसे की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच से जुड़े सभी पहलुओं को सामने लाया जाए और इसके लिए एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की जाए, ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।
अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे में सवार सभी 242 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी, लेकिन रनवे पार करते ही तकनीकी गड़बड़ी के कारण एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान 11 साल पुराना बताया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना कर दी गईं। राहत और बचाव कार्य रातभर जारी रहा। शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पीएम ने सी7 वार्ड का दौरा कर उपचाराधीन घायलों का हालचाल जाना।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि “अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा हम सभी को स्तब्ध कर गया है। इतने बड़े पैमाने पर हुई जनहानि को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। हम मृतकों के परिजनों के दर्द को समझते हैं और उनके साथ खड़े हैं। ओम शांति।”
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- सावधानी बरतने की जरूरत
शैडो एरिया में नेटवर्क सैचुरेशन के लिए तेजी से किए जाए काम, टेलिकॉम कंपनियां अनिवार्य रूप से करें लीज एंड लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन, मोबाइल टॉवर स्थापित करने के बाद कंपनियों को देना होगा स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टीफिकेट
देहरादून : गुण्डा एक्ट के तहत 05 शातिर अपराधी किए जिलाबदर