8 September 2024

कोटद्वार : नगर निगम लगाएगा शहर के विभिन्न स्थानों में पांच वाटर कूलर

 
कोटद्वार। नगर निगम ने सोमवार से शहर में पांच वाटर कूलर लगाने का काम शुरू कर दिया है। पानी के कनेक्शन के लिए जल संस्थान को पत्र भेज दिया है। गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार से प्रतिदिन चारधाम यात्री, पर्यटक, व्यवसायी और स्थानीय यात्री आवाजाही करते हैं मगर कोटद्वार के सार्वजनिक स्थानों पर उन्हें पानी के लिए जूझना पड़ता है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए अब नगर निगम प्रशासन शहर में पांच स्थानों पर वाटर कूलर लगाने जा रहा है। नगर आयुक्त वैभव गुप्त ने बताया कि सोमवार से बस स्टेशन, लालबत्ती, देवी मंदिर, दुर्गापुरी, बेस अस्पताल के सामने वाटर कूलर लगाए जाने का काम शुरू हो गया है। प्रत्येक वाटर कूलर की क्षमता 25 लीटर है। इस पर करीब छह लाख रुपये खर्च होंगे। वहीं पानी का कनेक्शन लगाने के लिए जल संस्थान को पत्र भेज दिया गया है। आगामी दो सप्ताह में वाटर कूलर का संचालन शुरू हो जाएगा।

You may have missed