टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल में जंगलों को आग से बचाने हेतु स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही छोटी-मोटी आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए इन महिलाओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है। परियोजना निदेशक डीआरडीए योगेश उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को विकासखण्ड प्रतापनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत हलेथ एवं कुड़ियल गांव कुराण में वनाग्नि से वनों की सुरक्षा के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वनाग्नि को रोकने हेतु ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता अभियान चलाने व महिलाओं को जंगलों की सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया। इस मौके पर सीआरपी बहन विजयलक्ष्मी देवी, धनीता देवी, रीप से नरेश चंद्र तथा बैंक सखी सविता देवी द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके साथ ही विकास खंड भिलंगना में चन्द्रबदनी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वनाग्नि से बचाव हेतु कार्य किये गये। विकासखंड थौलधार ग्राम पंचायत इच्छौनी में स्वयं सहायता समूह की बैठक की गई, वनाग्नि की रोकथाम एवं आग से प्राकृतिक संपदा को बचाने की जानकारी दी गई।
More Stories
सिद्धबली बाबा का तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान विधि विधान के साथ हुआ शुरू
मिट्टी : जहां से होती है भोजन की शुरुआत, जानें महत्वपूर्ण जानकारी एवं रोचक तथ्य ………
मिशन निदेशक NHM स्वाति एस भदौरिया ने एम्स ऋषिकेश में सेन्टर फाॅर एडवांस्ड पिडियाट्रिक विभाग का किया निरीक्षण