कोटद्वार : नगर निगम द्वारा कोटद्वार में भारत सरकार के उपक्रम भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड (BEL) से प्रति वर्ष 3.72 करोड़ का सर्विस चार्ज वसूला जाएगा। कल नगर निगम की ओर से बीईएल को बीते दो साल के सर्विस टैक्स के रूप में 7.44 करोड़ रुपये देने के लिए पत्र जारी किया है। अधिकारियों का कहना है कि बीईएल से सर्विस चार्ज मिलने पर नगर निगम की आय में अच्छी खासी वृद्धि होगी।
नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बताया कि बीईएल फैक्टरी व उसके सभी परिसर कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में पड़ता है। केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार नगर निगम अपने क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सरकारी उपक्रमों और इकाइयों से सर्विस चार्ज वसूल सकता है। इसी क्रम में कोटद्वार नगर निगम की ओर से बीईएल परिसर के क्षेत्रफल के अनुसार उस पर एक साल का सर्विस चार्ज 3.72 करोड़ रुपये बनता है। संबंधित इकाई पर दो साल का 7.44 करोड़ रुपये सर्विस चार्ज आकलन किया गया है। नगर निगम की ओर से बीईएल प्रबंधन को इस संबंध में पत्र भेज दिया गया है।
More Stories
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम सविन बंसल ने खोली भूमि फर्जीवाड़े की परतें, टिहरी विस्थापितों की ज़मीन पर “बड़े खेल” का खुलासा, अधीक्षण अभियंता का वाहन ज़ब्त