लक्ष्मणझूला : पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद में सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को बनाने के लिए चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है जिस क्रम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला संतोष पैथवाल के द्वारा थाना क्षेत्र में सुव्यवस्थित यातायात को परिवहन करने के लिए थाने पर सात अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है जिनके द्वारा लगातार यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इसी क्रम में आज थाना क्षेत्र पशुलोक बैराज पर वाहनों की चेकिंग के दौरान ऐसे वाहनों को चिन्हित किया गया जिन पर काली फिल्म लगी थी और जो नियम विरुद्ध जाकर वाहन चला रहे थे जहां पर पुलिस टीम के द्वारा ऐसे वाहनों के चालानी कार्रवाई की गई और मौके पर काली फिल्म को उतारा गया है, आज की गई कार्यवाही में पुलिस ने करीब पांच दर्जन वाहनों पर चलानी कार्यवाही की गई है और आधा दर्जन वाहनों पर मौके से काली फिल्म को उतारा है और साथ ही करीब बारह हजार रुपए का राजस्व वसूला गया है।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि हम सभी को यातायात नियमों का पूर्ण पालन करना चाहिए पुलिस टीम में उप निरी. अमित भट्ट, भानु प्रताप, हेमकांत सेमवाल, मनाली राठी ओर हेड का. सुनील राठी, का. शेखर, देवेश आदि मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड : हेलीकॉप्टर हादसे पर सख्त हुए सीएम धामी, चारधाम हेली सेवा 2 दिनों तक बंद, उच्चस्तरीय जांच के आदेश
सीएम धामी ने मुख्यसचिव को दिए निर्देश, लापरवाही पर हो सख्त कार्रवाई
डीएम आशीष भटगांई की सख्त कार्रवाई, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर गिरी गाज, पीएमजीएसवाई जेई को किया सस्पेंड