देहरादून: लोकसभा चुनाव को बिगुल बज चुका है। भाजपा ने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर अपने योद्धा मैदान में उतार दिए हैं। वहीं, कांग्रेस अब तक हरिद्वार और नैनीताल सीट पर अपना प्रत्याशी ही तय नहीं कर पाई है। इन दोनों सीटों को लेकर घमासान मचा हुआ है। माना जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही दोनों सीटों पर नामों का ऐलान कर सकती है।
प्रत्याशी को लेकर खींचतान
हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर खींचतान चल रही है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर हरीश रावत पुत्र मोह में बताए जा रहे हैं। वो अपने बेटे वीरेंद्र रावत के लिए टिकट मांग रहे हैं। वहीं, इस सीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। अब देखना होगा कि पार्टी आलाकमान किस पर दांव लगाता है।
उमेश कुमार की चर्चा
लेकिन, एक चर्चा इससे एकदम अलग भी है। वह यह है कि कांग्रेस निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को मैदान में उतार सकती है। उमेश कुमार कांग्रेस के कई नेताओं से पहले ही मुलाकात भी कर चुके हैं। अब कांग्रेस को तय करना है कि वो किस पर दांव लगाती है।
नैनीताल सीट से कई दावेदार
नैनीताल सीट से कई दावेदार है। इनमें यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, महेंद्र पाल, रणजीत रावत, प्रकाश जोशी के नाम की चर्चा है। पार्टी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को मैदान में उतारना चाहती है। जबकि, आर्य पहले ही चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं। ऐसे में सवाल यह है क्या पार्टी आर्य को मैदान में उतारेगी या फिर किसी नए चेहर पर मुहर लगाएगी।
प्रत्याशी बदल सकती है?
वहीं, चर्चा इस बात की भी है कि टिहरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बदल सकती है। हालांकि, अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल कांग्रेस दूसरी लिस्ट का इंतजार करना होगा। अगर कांग्रेस टिहरी से बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को मैदान में उतारती है, तो भाजपा को कुछ मुश्किलें जरूर हो सकती हैं।
More Stories
देहरादून हाफ मैराथन 2024 में 1200 धावकों ने लिया भाग, सतपाल ने किया प्रथम स्थान प्राप्त, “रन फॉर साइबर सिक्योरिटी” रही इस वर्ष की थीम
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर में एमएससी माइक्रोबायोलॉजी द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर स्वागत पार्टी का हुआ आयोजन
डीएम सविन बंसल की सक्रियता के चलते ब्लड बैंक के लिए प्रक्रिया गतिमान, आगणन करवाए गए तैयार, अगले सप्ताह शासन को प्रेषित करने की तैयारी