- चारधाम यात्रा 2026 का बिगुल बजा, 23 अप्रैल को खुलेंगे भगवान बद्री विशाल के कपाट
ऋषिकेश/जोशीमठ: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2026 के भव्य आगाज की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शुभ मुहूर्त तय होने के साथ ही तय हुआ है कि भगवान बद्री विशाल के कपाट 23 अप्रैल 2026 को सुबह 6:15 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इस घोषणा के साथ ही तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। कपाट खुलने की तिथि घोषित होते ही शासन और प्रशासन ने भी यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। यह पल उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, जिससे चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

More Stories
यूसीसी में देहरादून बना मिसाल, सभी विभागीय कर्मचारियों का 100 प्रतिशत पंजीकरण पूर्ण
ज्योतिर्मठ में तीन माह बाद टूटा सूखे का सिलसिला
वनाग्नि रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, डीएम सविन बंसल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, वनाग्नि रोकथाम में पटवारी चौकियां बने त्वरित क्रू-स्टेशन