गोपेश्वर : संयुक्त रामलीला मंच की ओर से गोपेश्वर में आयोजित रामलीला के दूसरे दिन अवध में भगवान राम और मिथिला में माता सीता के जन्म की लीला का मंचन किया गया। बुधवार को लीला का शुभांरभ शल्य चिकित्सक डॉ. नीरज पिमोली, दन्त चिकित्सक डॉ. अनुराग सक्सेना और सामाजिक कार्यकर्ता व व्यवसायी चंद्रमोहन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसके में जहां मंचन पर भगवान राम व माता सीता के जन्म की लीला का मंचन किया गया। जिसके बाद मंच पर राक्षसी ताड़का, मारीज और सुबाहु के वध और अहिल्या तारण की लीला का मंचन किया गया। इस मौके पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, शांति प्रसाद भट्ट, कमल राणा, दीपक बिष्ट, आयुष सती, हेमंत दरमोड़ा, उमेश चंद्र ठाकुर, संजय कुमार, देवेंद्र रावत, शैलेंद्र रावत, प्रकाश नेगी, जगोहन रावत आदि मौजूद थे।
More Stories
दून पुलिस पहुँची बुजुर्गो के द्वार, कुशलक्षेम पूछकर जाना उनका हाल, सभी बुजुर्गों को किये फल वितरित, उपलब्ध कराई दवाइयां व अन्य सामान
राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया बड़ा फैसला, उत्तराखंड पंचायत चुनाव में सिम्बल प्रक्रिया कल 2 बजे तक स्थगित
सचिव पर्यटन एवं धर्मस्व धीराज सिंह गर्ब्याल ने बद्रीनाथ, माणा एवं औली क्षेत्रों का किया निरीक्षण