गोपेश्वर : संयुक्त रामलीला मंच की ओर से गोपेश्वर में आयोजित रामलीला के दूसरे दिन अवध में भगवान राम और मिथिला में माता सीता के जन्म की लीला का मंचन किया गया। बुधवार को लीला का शुभांरभ शल्य चिकित्सक डॉ. नीरज पिमोली, दन्त चिकित्सक डॉ. अनुराग सक्सेना और सामाजिक कार्यकर्ता व व्यवसायी चंद्रमोहन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसके में जहां मंचन पर भगवान राम व माता सीता के जन्म की लीला का मंचन किया गया। जिसके बाद मंच पर राक्षसी ताड़का, मारीज और सुबाहु के वध और अहिल्या तारण की लीला का मंचन किया गया। इस मौके पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, शांति प्रसाद भट्ट, कमल राणा, दीपक बिष्ट, आयुष सती, हेमंत दरमोड़ा, उमेश चंद्र ठाकुर, संजय कुमार, देवेंद्र रावत, शैलेंद्र रावत, प्रकाश नेगी, जगोहन रावत आदि मौजूद थे।
More Stories
सिद्धबली बाबा का तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान विधि विधान के साथ हुआ शुरू
मिट्टी : जहां से होती है भोजन की शुरुआत, जानें महत्वपूर्ण जानकारी एवं रोचक तथ्य ………
मिशन निदेशक NHM स्वाति एस भदौरिया ने एम्स ऋषिकेश में सेन्टर फाॅर एडवांस्ड पिडियाट्रिक विभाग का किया निरीक्षण