देवाल। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के वाण गांव में मंगलवार को पशुपालन विभाग की ओर से पशु प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गाय वर्ग में माधो सिंह की गाय प्रथम, राजेश्वरी देवी की गाय द्वितीय और खड़क सिंह की गाय तीसरे स्थान पर रही।
पशु प्रदर्शनी में आयोजित प्रतियोगिता में भैंस वर्ग में धामती देवी की भैंस प्रथम, भगत सिंह द्वितीय, हिम्मत सिंह तृतीय, बैल वर्ग में जयवीर सिंह के बैल प्रथम, नारायण सिंह, के द्वितीय, उमा देवी के बैल तृतीय स्थान पर रहे। इस पशु प्रदर्शनी में 70 पशुपालकों ने में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर पशु चिकित्सक डा. रेखा नेगी, डा. अब्दुल वारिस अली, क्षेत्रिय पशु प्रसार अधिकारी विनोद कुनियाल, फार्मासिस्ट अधिकारी मनीष कुमार पांडेय, पशुधन सहायक नारायण सिंह दानू, डीडीओ नरेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, रणजीत सिंह, रोहित सैनी आदि मौजूद थे।
More Stories
श्री झंडा जी महोत्सव 2025 : गुरु मंत्र पाकर धन्य धन्य हुई गुरु की प्यारी संगतें, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज बुधवार सुबह करेंगे विशेष पूजा अर्चना
शिक्षा विभाग को मिले 789 अतिथि शिक्षक, मैरिट के आधार पर चयन कर जिलों को भेजी सूची
मुख्यमंत्री ने दी देहरादून के ऐतिहासिक झंडा मेला की शुभकामनाएं, बुधवार से शुरू हो रहा है झंडे जी मेला