देवाल। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के वाण गांव में मंगलवार को पशुपालन विभाग की ओर से पशु प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गाय वर्ग में माधो सिंह की गाय प्रथम, राजेश्वरी देवी की गाय द्वितीय और खड़क सिंह की गाय तीसरे स्थान पर रही।
पशु प्रदर्शनी में आयोजित प्रतियोगिता में भैंस वर्ग में धामती देवी की भैंस प्रथम, भगत सिंह द्वितीय, हिम्मत सिंह तृतीय, बैल वर्ग में जयवीर सिंह के बैल प्रथम, नारायण सिंह, के द्वितीय, उमा देवी के बैल तृतीय स्थान पर रहे। इस पशु प्रदर्शनी में 70 पशुपालकों ने में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर पशु चिकित्सक डा. रेखा नेगी, डा. अब्दुल वारिस अली, क्षेत्रिय पशु प्रसार अधिकारी विनोद कुनियाल, फार्मासिस्ट अधिकारी मनीष कुमार पांडेय, पशुधन सहायक नारायण सिंह दानू, डीडीओ नरेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, रणजीत सिंह, रोहित सैनी आदि मौजूद थे।
More Stories
देहरादून डीएम सविन बंसल को “लोकरत्न हिमालय सम्मान” से किया गया सम्मानित, असाधारण कार्यों और उत्कृष्ट कार्यशैली का मिला प्रतिफल
खूंखार रॉटविलर कुत्तों के हमले में घायल महिला का श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में इलाज जारी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पहुंचकर जाना हाल
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश