6 October 2024

माफिया मुख्तार अंसारी मौत मामला : जेल अधीक्षक को धमकी, अब तुझे ठोकना है…बच सके तो, उत्तराखंड का है STD कोड

बांदा : माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। माफिया की मौत के कुछ ही घंटे बाद मंडल कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक को उनके सीयूजी नंबर पर जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने बेसिक फोन का इस्तेमाल किया है। करीब 14 सेकेंड की कॉल में धमकाने वाले ने स्पष्ट कहा है कि अब तुझे ठोकना है…बच सके तो बच। फिलहाल अधीक्षक की तहरीर पर धमकाने वाले नंबर पर एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि बीती 28 मार्च कीाम रात 10.30 बजे माफिया मुख्तार अंसारी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

इसके वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के सीयूजी नंबर 9454418281 पर 0135-261349 से किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आता है। फोन करने वाले ने 14 सेंकेड की वाइस में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने मामले से पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद रविवार की शाम शहर कोतवाली में अधीक्षक की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। लक्ष्मी निवास मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, बांदा ने बताया कि धमकी दिए जाने वाले नंबर की जांच कराई जा रही है। अभी नंबर ट्रेस नहीं हो सका है। इसके पीछे कौन हो सकता है, यह जांच का विषय है। इस विषय में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। वीरेश राज शर्मा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक, बांदा ने बताया कि धमकी तो मुख्तार की मौत के कुछ घंटों बाद ही मिली है, लेकिन बिना जांच पड़ताल पूरी हुए कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। जल्द ही धमकाने वाले का पता भी चल जाएगा।

 

You may have missed