कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार और निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में शिवालयों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सुख, शांति और स्मृद्धि की कामना की। शुक्रवार को मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोगों ने लाइन में लगकर शिवालय में हर-हर महादेव के जयकारों के साथ शिवलिंग पर जल, बेलपत्री, फूल और दूध चढ़ाया। दिनभर मंदिरों में कीर्तन-भजन चलते रहे। श्रद्धालुओं ने दिनभर का उपवास रखकर भगवान शिव की उपासना की। कोटद्वार के श्री सिद्धबली मंदिर, सिद्धपीठ सुखरौ देवी मंदिर, संतोषी माता मंदिर, सिंदूरा देवी मंदिर, फलाहारी बाबा मंदिर, नव दुर्गा मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, गीता भवन मंदिर, बालाजी मंदिर, भाबर के गूलरझाला सिद्धबली मंदिर, जगदेव मंदिर, झंडीचौड़ पूर्वी शिवालय, दुगड्डा के दुर्गा देवी मंदिर स्थित शिवालय, लैंसडौन के ताड़केश्वर मंदिर, यमकेश्वर के महाबगढ मंदिर समेत सभी शिवालयों में दिनभर जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहा। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर अभिषेक किया।
More Stories
देहरादून हाफ मैराथन 2024 में 1200 धावकों ने लिया भाग, सतपाल ने किया प्रथम स्थान प्राप्त, “रन फॉर साइबर सिक्योरिटी” रही इस वर्ष की थीम
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर में एमएससी माइक्रोबायोलॉजी द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर स्वागत पार्टी का हुआ आयोजन
डीएम सविन बंसल की सक्रियता के चलते ब्लड बैंक के लिए प्रक्रिया गतिमान, आगणन करवाए गए तैयार, अगले सप्ताह शासन को प्रेषित करने की तैयारी