कोटद्वार। राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार के अभिभावक-शिक्षक संघ की शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। कार्यकारिणी में महेंद्र कुमार अग्रवाल को लगातार 25वीं बार संघ का अध्यक्ष चुना गया। इस संबंध में शुक्रवार को अभिभावकों और शिक्षकों की हुई बैठक में सर्वप्रथम विगत वर्ष का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत ने कहा कि अभिभावक और शिक्षकों की कार्यकारिणी का उद्देश्य विद्यालय में उन्नत शैक्षिक माहौल तैयार करना है, जिसमें संघ कामयाब भी रहा है। तत्पश्चात वरिष्ठ प्रवक्ता मुकेश रावत व मनमोहन सिंह चौहान की देखरेख में गठित अभिभावक-शिक्षक संघ कार्यकारिणी में महेंद्र कुमार अग्रवाल अध्यक्ष, प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत पदेन उपाध्यक्ष, डॉ पद्मेश बुड़ाकोटी सचिव, संगीता देवी उप सचिव, रइस अहमद सलमानी कोषाध्यक्ष, दिनेश कौशिक, अनूप नेगी, सरिता देवी व संजय रावत अभिभावक सदस्य, मुकेश रावत, मनमोहन सिंह चौहान व नेत्रपाल सिंह शिक्षक सदस्य और सादर सिंह रावत विशेष आमंत्रित सदस्य चुने गए।
More Stories
डीएम सविन बंसल के प्रोजेक्ट “उत्कर्ष” से समृद्ध आत्मविश्वासी बनते जिले के सरकारी स्कूल, ओएनजीसी व हुडको का मिला अभूतपूर्व सहयोग
जिला प्रशासन की उन्नत sprit, आधुनिकता की ओर सरकारी स्कूल, सीएम धामी की सकारात्मक ऊर्जा से डीएम सविन बंसल का प्रोजेक्ट उत्कर्ष हिट
उत्तराखण्ड पुलिस को तकनीक-सक्षम, संवेदनशील एवं प्रोफेशनल बल बनाना हमारा लक्ष्य – डीजीपी दीपम सेठ