गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के निवर्तमान जिलाधिकारी संदीप तिवारी को मैठाणा में ग्रामीणों ने भावपूर्ण विदाई दी। दरअसल तबादले के बाद तिवारी हल्द्वानी को जा रहे थे कि बदरीनाथ हाइवे पर मैठाणा में ग्रामीणों ने तिवारी के काफिले को रोक दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने फूलमालाओं से लादकर तिवारी को भावपूर्ण विदाई दी। मैठाणा के ग्रामीणों का कहना था कि बतौर जिलाधिकारी उन्होंने जनपद के लोगों के साथ सौहार्द बनाए रखकर आम जनता की समस्याओं का बेहतर ढंग से निस्तारण किया। उन्होंने तिवारी की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में जनपद के लोगों की समस्याओं का बेहतर ढंग से निवारण होने के चलते उन्होंने जनता का दिल भी जीता है। इस दौरान पेड़वाले गुरूजी धनसिंह घरिया, मुकेश सती, शिव प्रसाद, चंद्रमौलेश्वर, शंशाक राणा, सीमा सती, सोनी देवी, सिद्धि देवी, प्रेरणा देवी समेत तमाम ग्रामीण और अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम चमोली आरके पांडेय आदि मौजूद रहे।

More Stories
अवीवा इंडिया ने उत्तराखंड के ग्रामीण समुदायों के लिए प्रिवेंटिव केयर प्रोग्राम किया शुरू
दिल्ली लाल किला विस्फोट : फरीदाबाद मॉड्यूल से कनेक्शन, हिरासत में मां-भाई और जीजा, बहन मुजम्मिला अख्तर
दिल्ली लाल किला विस्फोट : फरीदाबाद मॉड्यूल से कनेक्शन, हिरासत में मां-भाई और जीजा, बहन मुजम्मिला अख्तर