कोटद्वार । नगर निगम कोटद्वार व तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने लकड़ी पड़ाव में स्थित निगम की 62 बीघा जमीन पर चिन्हीकरण का काम बुधवार से नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के नेतृत्व में शुरू कर दिया है ।चिन्हीकरण के होने से स्थानीय लोगों में हड़कंप सा मच गया है। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बताया कि लकड़ी पड़ाव स्थित 62 बीघा का चिन्हीकरण कर कब्जाधारियों को निगम नोटिस जारी करेगा । नोटिस के बाद चिन्हित कब्जाधारियों को कब्जा हटाना पड़ेगा यदि इसके बावजूद कब्जेधारी कब्जा नहीं छोड़ते है तो मजबूरन निगम को ठोस कदम उठाने पर विवश होना पड़ेगा ।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मोथरोवाला में 07 दिवसीय एनएनएस शिविर सम्पन्न, जनजागरूकता की जगाई अलख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत