11 December 2024

केदारनाथ विधानसभा की मातृशक्ति मोदी और धामी के समर्थन में 20 नवंबर को एकतरफा करेंगी मतदान – नेहा जोशी

रुद्रप्रयाग। वृहस्पतिवार को केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न गांवों में घर-घर जाकर प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। नेहा जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से लगातार केदारनाथ धाम के विकास के लिए कार्य चल रहे हैं। डबल इंजन की मोदी सरकार एवं धामी सरकार सभी वर्गों के लिए योजनाएं संचालित कर रही हैं, सरकार की हर योजना के केंद्र में महिला, युवा और किसान ही होते हैं। जिनका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है । जिस तरह मातृशक्ति को सरकार की हर योजना का सीधा लाभ मिल रहा है, उसी का सीधा प्रभाव है कि भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को महिलाओं का एकतरफा समर्थन मिल रहा है। मातृशक्ति की केदारनाथ में भाजपा की होने वाली प्रचंड जीत में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी सहित प्रदेश के कई मंत्री, विधायक तथा भाजपा के कार्यकर्ता टोली बनाकर लगातार घर घर जाकर जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री कमली भट्ट, मीडिया प्रभारी नेहा शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

You may have missed