11 November 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित

पौड़ी :  जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय स्थित  एन०आई०सी० कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी दी गई।  इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी शान्ति लाल शाह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि शिव प्रसाद रतूड़ी, सीपीआई के प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह रावत, बीजेपी प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह, एपी उनियाल आदि उपस्थित थे।