8 September 2024

फैक्ट्रियों से निकल रहे काले धुएं के संबंध में राज्यपाल को प्रेषित किया ज्ञापन

 
कोटद्वार। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में प्रदर्शन के साथ जशोधरपुर स्टील फैक्ट्रियों के निकलने वाले धुएं से रिहायशी इलाकों के वासियों, वनस्पतियों और फसलों पर पड़ रहे दुष्प्रभाव पर रोक लगाने विषयक ज्ञापन राज्यपाल को उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया कि जशोधरपुर स्टील फैक्ट्रियां लोह उपयोगी सामग्री तैयार होती है। सरकारी एवं पर्यावरणीय मानको के आधार पर धुएं के निकासी के लिए बनी फैक्ट्रियों के चिमनियों के इतर काला धुआं मानकों के विपरीप खुले तौर पर छोड़ा जा रहा है, इससे आसपास के रिहायशी इलाकों की जनता के स्वास्थ्य, वनष्पतियों और फसलों के उत्पादन पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन में राज्यपाल से निवेदन किया गया है कि प्रदेश सरकार को काले धुएं की निकासी को मानकों के आधार पर करने के साथ ही धुएं के दुष्प्रभाव पर रोक लगाने विषयक निर्देश देने को कहा गया है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यथा समय सरकार जनहित एवं पर्यावरण के उचित कदम नहीं उठाती तो स्थानीय जनता के साथ कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, बलबीर सिंह रावत, रंजना रावत, गोपाल सिंह गुसाईं, मो. स्वाले, विनोद नेगी, विजय नेगी, भीमेंद्र परमार, मानशेर सिंह सैनी,  सूरज प्रसाद कांति, नईम अहमद, मनोज रावत एवं महावीर सिंह नेगी आदि सम्मलित रहे ।

You may have missed