कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के रतनपुर सुखरौ और ग्रासटनगंज क्षेत्र के दो घरों के अंदर से दो व्यक्तियों के शव बरामद किए गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी ने बताया कि लोगों ने एक घर के अंदर दुर्गंध आने की सूचना दी थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घर के अंदर से एक व्यक्ति का सड़ा गला शव पड़ा हुआ मिला। लोगों ने उसकी शिनाख्त नरेंद्र देवराडा, उम्र 37 वर्ष, पुत्र चंद्रप्रकाश देवराडा, निवासी बालासौड के रूप में हुई है। लोगों ने बताया कि मृतक घर में अकेला रहता था। शनिवार को मृतक अपने दोस्तों के साथ घर में पार्टी कर रहा था। सोमवार सुबह जब आसपास के इलाके में बदबू आने लगी तो शक होने पर घर के भीतर देखा जहां युवक का सड़ा गला शव बरामद हुआ। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं दूसरा मामला कोटद्वार के ग्रास्टनगंज का है जहां 62 वर्षीय एक वृद्ध कमरे में मरा पड़ा मिला। मृतक की शिनाख्त दिनेश चांद ध्यानी पुत्र स्व. रामचन्द्र ध्यानी के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
More Stories
डीएम सविन बंसल के प्रोजेक्ट “उत्कर्ष” से समृद्ध आत्मविश्वासी बनते जिले के सरकारी स्कूल, ओएनजीसी व हुडको का मिला अभूतपूर्व सहयोग
जिला प्रशासन की उन्नत sprit, आधुनिकता की ओर सरकारी स्कूल, सीएम धामी की सकारात्मक ऊर्जा से डीएम सविन बंसल का प्रोजेक्ट उत्कर्ष हिट
उत्तराखण्ड पुलिस को तकनीक-सक्षम, संवेदनशील एवं प्रोफेशनल बल बनाना हमारा लक्ष्य – डीजीपी दीपम सेठ