देहरादून : गर्मी अब अपने तेवर दिखाने लगी है। मैदानी इलाकों में चटक धूप खिलने से पारा बढ़ने लगा है। देहरादून के अधिकतम तापमान ने अभी से नए रिकॉर्ड बना रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों के लिए हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार देहरादून समेत चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों के लिए बर्फबारी की भी संभावना जताई है। इन जिलों के कुछ इलाकों में बिजली चमकने और ओलावृष्टि के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
More Stories
श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक, रेड एवं ऑरेंज एलर्ट देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर का रखरखाव जीर्णोद्धार व सरंक्षण कार्य, डीपीआर निर्माण से पहले सीबीआरआई टीम ने श्री तुंगनाथ पहुंचकर भू -तकनीकी सर्वे किया पूरा