देहरादून : सर्दी का सितम जारी है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरे की समस्या बनी हुई है। मंगलवार सुबह की शुरुआत धूप से हुई तो सुबह शाम पाला गिरने से कड़ाके की ठंड बरकरार है। मौसम विभाग ने दो जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घना कोहरा छाया रहेगा। जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। बता दें बीते कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में कोहरा छाने के कारण पहाड़ों की तुलना में अधिक ठंड हो रही है। ठंड से लोग परेशान हैं। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 25 जनवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। 26 जनवरी को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथाैरागढ़ जिले में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।
More Stories
राजकीय पॉलीटेक्निक पोखरी में प्रवेश का सुनहरा अवसर, प्रथम और द्वितीय वर्ष में सीधे एडमिशन, जानें प्रक्रिया
निदेशक यातायात अरुण मोहन जोशी ने चारधाम यात्रा प्रबन्धन को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इन मुद्दों पर की चर्चा, अधिकारियों को दिए यह निर्देश …………
फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू की गई फिल्म नीति 2024 की सराहना कर रहे हैं देशभर के फिल्म निर्माता एवं निर्देशक – डॉ. नितिन उपाध्याय