7 October 2024

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के इन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

देहरादून : मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने से पारे में गिरावट दर्ज की गई है जिस वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों में ठंड बरकरार है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। हालांकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरा छाए रहने के आसार हैं। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने मंगलवार और बुधवार को चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के लिए बारिश और हिमपात होने की आशंका जताई है।

रविवार को राजधानी देहरादून में सुबह मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में हल्की धूप के साथ दिनभर बादल मंडराते रहे। इसके साथ ही सर्द हवा चलने से ठंड बढ़ गई। देहरादून में अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। बता दें मैदानी इलाकों में सुबह कोहरे से भी जनजीवन प्रभावित रहा।

You may have missed