6 December 2024

चमोली : बंगथल में मकान में आग लगने से लाखों का समान हुआ स्वाहा

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के ग्राम पंचायत बंगथल में  कैलाश चन्द्र और अशोक चन्द्र की मकान में शनिवार देर रात को आग लगने से पूरा मकान जलकर स्वाहा हो गया है। जिसके कारण घर में रखा लाखों का समान जलकर राख हो गया है। जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान बंगथल ललित मिश्रा ने बताया कि शनिवार देर रात्रि को शार्ट सर्किट होने से पूरा मकान और लाखों का समान जलकर राख हो गया है। जिसमें बच्चों के किताबें, जेवरात, खाद्य सामग्री सहित विभिन्न सामाग्री जलकर राख हो गई है। जिसकी सूचना थाना पोखरी को दे दी गई है। मकान जलने से परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की देने की मांग की है।