पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के ग्राम पंचायत बंगथल में कैलाश चन्द्र और अशोक चन्द्र की मकान में शनिवार देर रात को आग लगने से पूरा मकान जलकर स्वाहा हो गया है। जिसके कारण घर में रखा लाखों का समान जलकर राख हो गया है। जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान बंगथल ललित मिश्रा ने बताया कि शनिवार देर रात्रि को शार्ट सर्किट होने से पूरा मकान और लाखों का समान जलकर राख हो गया है। जिसमें बच्चों के किताबें, जेवरात, खाद्य सामग्री सहित विभिन्न सामाग्री जलकर राख हो गई है। जिसकी सूचना थाना पोखरी को दे दी गई है। मकान जलने से परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की देने की मांग की है।
More Stories
सिद्धबली बाबा का तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान विधि विधान के साथ हुआ शुरू
मिट्टी : जहां से होती है भोजन की शुरुआत, जानें महत्वपूर्ण जानकारी एवं रोचक तथ्य ………
मिशन निदेशक NHM स्वाति एस भदौरिया ने एम्स ऋषिकेश में सेन्टर फाॅर एडवांस्ड पिडियाट्रिक विभाग का किया निरीक्षण