नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में भारी वर्षा और चक्रवाती तूफानों के कारण जानमाल की गंभीर हानि हुई है। दक्षिण भारत में जहां कई लोग बेघर हो गए हैं, वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में असम, मिज़ोरम और त्रिपुरा में अब तक कम से कम 19 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और राम कथा वाचक पूज्य मोरारी बापू ने इन राज्यों में भारी बारिश के कारण जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और मुख्यमंत्री राहत कोष में 2,51,000 रूपए की राशि सहायता स्वरूप अर्पित की है। साथ ही, सावरकुंडला के जेसर रोड पर रहने वाले एक परिवार के दो बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत पर बापू ने परिजनों को 15,000-15,000 रूपए, यानि कि कुल 30,000 रूपए, की सहायता समर्पित की है। इसी प्रकार पाटण के समीप शंखेश्वर में डूबने से मृत दो बच्चों के परिजनों को भी 15,000-15,000 रूपए की आर्थिक मदद अर्पित की गई है। यह सेवा राशि नालंदा, बिहार रामकथा के मनोरथी परिवार द्वारा की जाएगी। पूज्य मोरारी बापू ने इन सभी दुखद घटनाओं में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है और परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
More Stories
लापता चरवाहा सुनील मिला मृत
निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करायें चुनाव – डीएम स्वाति एस. भदौरिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए सारकोट की तर्ज पर प्रत्येक जिले में दो-दो आदर्श गांव बनाने के निर्देश, चारधाम यात्रा मार्गों पर कानून-व्यवस्था का सख्ती से अनुपालन कराने की दी हिदायत