30 July 2025

मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

चमोली। बुधवार को शाम करीब 1800 बजे थानाध्यक्ष गोविन्द घाट को सूचना मिली कि तैया पुल के पास एक मोटर साइकिल पर पत्थर गिरने से मोटर साइकिल सवार दो युवक खाई में गिर गए है। सूचना पर थाना गोविंदघाट से पुलिस बल, एसडीआरएफ के साथ गुरुद्वारा एंबुलेंस,108 को सूचित करते हुए तत्काल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया । मौके पर एक मोटर साइकिल संख्या HR 02AN0272 सुपर स्प्लेंडर क्षतिग्रस्त अवस्था में रोड किनारे पड़ी हुई मिली जिसके पास पत्थर भी पड़े हुए हैं दोनों मोटर साइकिल सवार सड़क से करीब 50 फीट नीचे खाई में अलकनंदा नदी के किनारे गम्भीर रूप से घायल अवस्था में मिले जिन्हें तत्काल एसडीआरएफ की मदद से खाई से निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी परिचितों द्वारा बताया गया कि वह 6 साथी 3 मोटर साइकिलो से श्री बद्रीनाथ से वापस लौट रहे थे कि अचानक उनके साथी की मोटर साइकिल में पहाड़ी से पत्थर गिर गया। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। शवों के पंचायतनामा व आवश्यक कार्यवाही जारी है।

मृतक-

1- (चालक)सचिन कुमार पुत्र सोमप्रकाश ग्राम संदली थाना जटलाना जिला यमुनानगर हरियाणा उम्र 30

2-रवि कुमार पुत्र कवरपाल कस्बा व थाना जटलाना जिला यमुनानगर हरियाणा उम्र 26

You may have missed