7 October 2024

नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने लालपानी में निर्माणाधीन ट्रेंचिंग ग्राउंड प्लांट का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

ऋषिकेश : नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत लालपानी में निर्माणाधीन ट्रेंचिंग ग्राउंड प्लांट का नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रमेश सिंह रावत सहायक नगर आयुक्त, तहसीलदार ऋषिकेश चमन सिंह, साइट प्रोजेक्ट मैनेजर अर्जुन सिंह, जूनियर इंजीनियर नगर निगम संदीप रतूड़ी आदि उपस्थित हुए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड प्लांट  की बाउंड्री वॉल लगभग 450 मीटर तक बन चुकी है जबकि अभी लगभग 1000 मी निर्मित की जानी अवशेष है । मौके पर पिलर बीम डालने की कार्रवाई की जा रही है। टचिंग ग्राउंड प्लांट के अन्य कार्यों के लिए संबंधित एजेंसी द्वारा सर्वे का काम किया जा रहा है तथा स्वीकृत डिजाइन के अनुसार डिमार्केशन की कार्रवाई की जा रही है। प्लांट में गार्ड रूम, साइट ऑफिस, स्टोर आदि तैयार किया जा चुका है । प्लांट में बिजली का कनेक्शन ले लिया गया है। पानी के कनेक्शन की कार्रवाई गतिमान है जो एक-दो दिन में पूर्ण कर ली जाएगी। सीसीटीवी इंस्टॉल किये जा चुके हैं । ग्रीन एरिया चिन्हित किया जा चुका है । वन विभाग के स्तर से जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु खाई खोदने तथा ग्रीन एरिया विकसित करने हेतु  आकलन तैयार किया गया है तथा खाई खोदने की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ की जाएगी । साथ ही सड़क की वन भूमि के हस्तांतरण की कार्रवाई भी गतिमान है । 
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि संबंधित कार्यदायी एजेंसी द्वारा लगभग 50 से अधिक कर्मकारों को  काम पर लगाया गया है । इस संबंध में मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अन्य कार्यों को भी तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं । उम्मीद है कि शीघ्र ही प्लांट के सभी कार्य प्रारंभ हो जाएंगे।  निर्धारित समय से पहले प्लांट को सुचारु करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।







You may have missed