27 July 2024

नागरिक मंच कोटद्वार की समस्याओं को लेकर दो मार्च को देगा धरना

 
कोटद्वार । नागरिक मंच की मासिक बैठक में कोटद्वार विधानसभा की कई ज्वलंत समस्याओं का अब तक निस्तारण न होने पर रोष व्यक्त किया गया। तय किया गया कि समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए दो मार्च को धरना दिया जायेगा। व्यापार मंडल सभागार में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा की कई समस्याओं का अभी तक निस्तारण नहीं हो पाया है। निगम की लापरवाही के कारण नगर में कई स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। लालढ़ांग-चिलरखाल मोटर मार्ग का निर्माण न होने पर भी रोष व्यक्त किया गया। साथ ही कोटद्वार में मेडिकल कालेज निर्माण कार्य अभी तक भी आरंभ न होने को जनप्रतिनिधियों में इच्छा शक्ति का अभाव बताया गया। तय किय गया कि इन सब समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए 2 मार्च को निगम कार्यालय में धरना दिया जायेगा। बैठक में अतुल भट्ट, महावीर सिंह रावत, देवव्रत काला, आरपी पंत, हरीश चंद्र भदोला, गोविंद डंडरियाल, अनिल नवानी और हर्षवर्द्धन ध्यानी थे।