नैनीताल : एसएसपी ने नैनीताल, भवाली, लालकुआं के कोतवाल बदल दिए हैं. कई थाना इंचार्ज को भी हटाया गया है. एसएसपी की और से जारी आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं डीआर वर्मा का स्थानांतरण कर कोतवाली भवाली प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. निरीक्षक दिनेश फर्त्याल को पुलिस लाइन से हटाकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं बनाया है.
निरीक्षक हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी बनाए गए हैं. निरीक्षक उमेश कुमार मलिक प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल बनाया गया है. सब इंस्पेक्टर जगदीप सिंह नेगी थानाध्यक्ष भीमताल का तबादला कलके प्रभारी चौकी टीपी नगर हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है.
सब इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम से थानाध्यक्ष भीमताल स्थानांतरित हुए हैं. सब इंस्पेक्टर दीपक बिष्ट प्रभारी चौकी टीपी नगर से थानाध्यक्ष काठगोदाम बनाए गए हैं. सब इंस्पेक्टर रोहताश सिंह थानाध्यक्ष खन्स्यू को अब वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है. उप निरीक्षक विजयपाल सिंह थाना हल्द्वानी से थानाध्यक्ष खन्स्यू बनाकर भेजे गए हैं.
More Stories
सभी राशन कार्ड धारकों का होगा सत्यापन, 10 दिसंबर तक अभिलेख जमा कराने की अपील
डीएम संदीप तिवारी ने PMGSY के निर्माण कार्यो की समीक्षा, गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के दिए निर्देश
डीएम संदीप तिवारी ने नेशनल वॉक रेस में पदक जीतने पर छात्र अमन ठाकुर को किया सम्मानित