27 July 2024

भागवत कथा के छठे दिन सुनाया गोपी लीला व रुकमणी विवाह का प्रंसग

 
कोटद्वार । नगर निगम कोटद्वार के नजीबाबाद रोड़ स्थित महाराजा वैन्डिग प्वाइंट में शिल्पा एवं माहेश्वरी परिजन की ओर से आयोजित श्रीमदभागवत कथा के छठे दिन व्यास नरेंद्र प्रसाद ने गोपी लीला, कृष्ण भक्ति व रुकमणी विवाह तक का प्रंसग मय संगीत के साथ प्रस्तुत किया । व्यास नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बिना राधा का नाम लिए कृष्ण भक्ति अधूरी है इसलिए भक्तजनों को कृष्ण भक्ति से पूर्व राधा का नाम अवश्य लेना चाहिए । उन्होंने बताया कि पक्षीराज मोर का सम्मान इसी लिए किया जाता है कि श्रीकृष्ण ने मोर के पंख को अपने सिर पर धारण किया जिसके कारण उनका नाम मोर मुकुट पड़ा । इस अवसर पर विजय कुमार माहेश्वरी, रूचिन माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, शिल्पा नेगी, रेखा माहेश्वरी, सुनीता माहेश्वरी, नीलम माहेश्वरी, शिप्रा माहेश्वरी, गम्भीर सिंह नेगी, मंजु नेगी, गणेश नेगी, अर्जुन सिंह नेगी, अनीता रावत, गोपाल बंसल, अमित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विमला रावत, बीरेन्द्र सिंह चौधरी, सुनीता चौधरी, प्रदीप अग्रवाल, कैलाश मित्तल, नन्दकिशोर मित्तल, ओमप्रकाश शर्मा आदि भारी संख्या मे भक्तजन उपस्थित थे ।