कोटद्वार । ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति की नई कार्यकारणी का गठन किया गया है जिसमे सर्व सम्मति से पूर्व प्रधानाचार्य नीरजा गौड़ को पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । नई कार्यकारणी में नीरजा गौड़ अध्यक्ष, दिनेश चौधरी एवं रेखा ध्यानी उपाध्यक्ष, मनमोहन काला कोषाध्यक्ष, इंजिनियर जगत सिंह नेगी महामंत्री, मीनाक्षी बड़थ्वाल सह मंत्री एवं संगठन मंत्री नंदन सिंह नेगी को गेप्स के संस्थापक निदेशक आरबी कंडवाल ने एक सादे समारोह में शपथ दिलाई तो वही दूसरी ओर गेप्स की सहायक संस्था देव भूमि उत्कर्ष सेवा समिति की कार्यकारणी का विस्तार करते हुए प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती को कार्याध्यक्ष, कुलदीप मेंदोला को महामंत्री एवं कुमारी आंचल बिष्ट को सहमंत्री का दायित्व सौंपा गया। नीरजा गौड़ ने हिंदी में शपथ ली तो वही रमाकांत कुकरेती एवं कुलदीप मेंदोला ने देव भाषा संस्कृत में शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर कंडवाल ने कहा कि गेप्स संस्था अस्सी के दशक से सामाजिक एवं राष्ट्रीय हित चिंतन में समर्पित भाव से निरंतर कार्य करती आ रही है। नई कार्यकारणी से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अपने व्यक्तिगत दायित्वों के साथ दूसरों की भलाई एवं खुशी के लिए संगठन काम करता रहेगा जो मानव का सर्वश्रेष्ट गुण भी है और धर्म भी।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप