लक्ष्मणझूला : नवनियुक्त जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने रविवार को लक्ष्मणझूला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। साथ ही चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित की जाएं। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन भी किया।
जिलाधिकारी ने अस्पताल में दवाओं का पर्याप्त स्टॉक बनाये रखने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी न रह जाय। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अस्पताल आने वाले मरीजों को सभी जरूरी दवाएं अस्पताल परिसर से ही उपलब्ध करायी जाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेयजल, विद्युत आपूर्ति और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उन्हें दुरुस्त बनाये रखने के निर्देश दिये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल चन्याल, चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव कुमार, कानूनगो सत्य प्रकाश चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश
डीएम आशीष भटगांई ने की महिला एवं बाल कल्याण कार्यों की समीक्षा, समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश, एक अधिकारी को दी कड़ी चेतावनी
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा, गेट नम्बर 3 से ओपीडी एरिया तक होगा वाहन का संचालन