नई दिल्ली : Whatsapp की ओर से एक नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है, जो आशिक मिजाज लोगों के दिलों पर कैंची चलाने का काम करेगा। दरअसल पिछले लंबे वक्त से शिकायत मिल रही थी कि कुछ Whatsapp यूजर्स अपने पसंदीदा लोगों की प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट ले लेते हैं, फिर उसे अपने हिसाब से बिना यूजर की परमिशन के यूज करते हैं। ऐसे आशिक मिजाज लोगों के लिए Whatsapp ने एक खास फीचर पेश किया है, जो अब किसी की प्रोफाइल पिक का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे।
स्क्रीनशॉट लेने पर आएगा नोटिफिकेशन
Whatsapp की ओर से फिलहाल इस फीचर को iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। वॉट्सऐप अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की मानें, तो नए फीचर के रोलआउट होने पर अगर कोई आपके प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेना चाहेगा, तो आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा, कि कौन आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेना चाहता है। इस तरह आप उस व्यक्ति को ब्लॉक कर सकती है। साथ ही प्रोफाइल फोटो सभी यूजर्स को न दिखे, इसके लिए सेटिंग में जाकर बदलाव कर सकती है।
हालांकि खतरा टला नहीं
कंपनी का कहना है कि वॉट्सऐप का नया फीचर सिक्योरिटी के हिलाज से बेहद कारगर होगा, साथ ही आपकी फोटो के गलत इस्तेमाल को रोकेगा। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। हालांकि अभी भी चिंता बनी हुई है, क्योंकि स्क्रीनशॉट लेने पर ब्लाक करने के बावजूद कोई दूसरे फोन से फोटो क्लिक कर सकता है। इस तरह से भी फोटो का मिसयूज किया जा सकता है, जिसे लेकर शायद वॉट्सऐप को काम करने की जरूरत होगी।
More Stories
एसपी अजय गणपति एवं एसपी रेखा यादव के निर्देशन में चंपावत – पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नेपाल सीमा पर 10 करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये की MDMA ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच जारी
कांवड़ मेला 2025 : मंगलौर पुलिस सख्त, 27 डीजे संचालकों को थमाए नोटिस, दिए कड़े निर्देश
एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी की नई मिसाल, अमेरिकी यात्री ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा, कहा- उत्तराखंड पुलिस की ड्यूटी और मानवता लाजवाब