गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली नगर पंचायत के अध्यक्ष पद को अनारक्षित किये जाने पर नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों में आपत्ति दर्ज करते हुए गुरूवार को जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन निदेशक शहरी विकास विभाग को भेज कर इस सीट को ओबीसी के लिए आरक्षति किये जाने की मांग की है।
शहरी विकास विभाग को भेजे गये ज्ञापन में नगर पंचायत क्षेत्र के प्रेम सिंह, सुरेंद्र सिंह, जय शंकर, भुवन चंद्र का कहना है कि थराली नगर पंचायत क्षेत्र में ओबीसी मतदाता बाहुल्य है ऐसे में इस सीट को ओबीसी के लिए आरक्षित किया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा न करते हुए सीट को सामान्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसलिए उनकी ओर से अपनी आपत्ति दर्ज की गई है ताकि इस सीट को ओबीसी के लिए आरक्षित किया जा सके।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘सशक्त बहना उत्सव’ में महिलाओं को किया प्रोत्साहित, कहा – “महिलाएँ बनें आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड की अग्रदूत”
टनकपुर को मिली 36.30 करोड़ की विकास सौगात, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी ‘खुशियों की चाबी’
पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड एवं महाराष्ट्र के पूर्व गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से हुई समसामयिक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा